17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्तरां मामला:मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

मुंबई : एसी रेस्तरां पर सेवा कर लगाने के निर्णय की आलोचना करते हुए एक रेस्तरां के बिल में कांग्रेस के खिलाफ तीखे संदेश छापने से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां रेस्तरां को जबरन बंद करा दिया. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रेस्तरां बंद कराने को ‘असहिष्णुता की हद’ बताया. पुलिस […]

मुंबई : एसी रेस्तरां पर सेवा कर लगाने के निर्णय की आलोचना करते हुए एक रेस्तरां के बिल में कांग्रेस के खिलाफ तीखे संदेश छापने से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां रेस्तरां को जबरन बंद करा दिया. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रेस्तरां बंद कराने को ‘असहिष्णुता की हद’ बताया.

पुलिस ने आज बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मुंबई के केईएम अस्पताल के निकट ‘अदिति’ रेस्तरां के बाहर कल विरोध प्रदर्शन किया और इसे जबरन बंद करा दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि रेस्तरां उपभोक्ताओं को जो बिल देता था, उस पर लिखा होता था, ‘‘संप्रग सरकार के अनुसार पैसे खाना (टूजी, कोयला, सीडब्ल्यूजी घोटाला) जरुरत है और एसी रेस्तरां में भोजन करना एक लग्जरी है.’’ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्तरां के मालिक एस शेट्टी के खिलाफ भोईवाड़ा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 501 के तहत मानहानि का मामला दर्ज किया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शेट्टी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से माफी मांगते हुए कहा है कि यदि उन्होंने किसी की भावनाओं को आहत किया तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं.’’ उन्होंने बताया कि रेस्तरां को कुछ देर के लिए बंद करने के बाद में फिर से खोल दिया गया. रेस्तरां में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस का एक दल वहां तैनात किया गया है.मोदी ने रेस्तरां बंद कराने की माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आलोचना की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर रेस्तरां के बिल की फोटो पोस्ट करके लिखा, ‘‘यह असहिष्णुता की हद है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें