Advertisement
सुनंदा मामले पर बोले कमिश्नर बस्सी – बस तीन-चार दिन और इंतजार करें
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने आज कहा कि सुनंदा पुष्कर मौत मामले में वह तीन-चार दिन में कुछ ‘ठोस जानकारी’ मुहैया करने में सक्षम होंगे.गौरतलब है कि एक दिन पहले ही विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने सुनंदा के पति शशि थरुर के घरेलू सहायक से पूछताछ की है. बस्सी ने बताया […]
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने आज कहा कि सुनंदा पुष्कर मौत मामले में वह तीन-चार दिन में कुछ ‘ठोस जानकारी’ मुहैया करने में सक्षम होंगे.गौरतलब है कि एक दिन पहले ही विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने सुनंदा के पति शशि थरुर के घरेलू सहायक से पूछताछ की है. बस्सी ने बताया कि विशेष जांच टीम अब मामले के तमाम पहलुओ पर गौर कर रही है.
सुनंदा पुष्कर की मौत से दो दिन पहले एक रहस्मय व्यक्ति के उनसे मुलाकात करने के बारे में मीडिया में आई खबरों के सिलसिले में किए गए सवालों का जवाब देते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा, कई चीजें होंगी और बेशक कई बार आपको अहम सूचना नहीं मिल सकती है. इसलिए कुछ समय इंतजार करना बेहतर होगा और जब हमें कोई ठोस जानकारी मिलेगी, हम उसे आपके साथ साझा करेंगे. बस्सी ने कहा कि वह तीन-चार दिन में कुछ ठोस जानकारी मुहैया करने में सक्षम होंगे.
उन्होंने आज दोपहर यहां पुलिस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, सामान्य रुप से, एसआइटी जांच पर आगे बढेगी और वे इसमें हुई प्रगति से समय-समय पर मुझे अवगत कराएंगे. जैसे ही मुझे कुछ प्रासंगिक जानकारी मिलेगी, मैं साझा करुंगा और मैं निश्चित रुप से ऐसा करुंगा. तीन-चार दिन इंतजार करिए और मैं आपको ब्योरा दूंगा तथा सारे सवालों का जवाब दूंगा.
एसआइटी ने कल थरुर के घरेलू नौकर से कुछ खास बातों के बारे में पूछताछ की जैसे कि सुनंदा की मौत से 48 घंटे पहले किन लोगों ने उनसे मुलाकात की थी और उनके शरीर पर मौजूद चोट के निशान के बारे में भी.
दिल्ली पुलिस ने सुनंदा की मौत के सिलसिले में एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को आइपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का एक मामला दर्ज किया था. इस रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा की मौत अस्वभाविक थी और जहर के चलते हुई थी. मामले की जांच के लिए एक एसआइटी का गठन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement