नयी दिल्लीः गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का कोई भी मौका कांग्रेस नहीं छोड़ना चाहती. लेकिन ऐसा करने के लिए क्या होगी आगे की रणनीति, ये बताएंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी.
सोमवार को कांग्रेस ने दिल्ली में देश भर के करीब 100 से ज्यादा प्रवक्ताओं की वर्कशॉप बुलाई है. दो दिनों तक चलनेवाले इस वर्कशॉफ का कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उद्घाटन करेंगे.
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वर्कशॉप में राहुल अपनी पार्टी के नेताओं को मोदी के खिलाफ रणनीति तैयार करने की टिप्स देंगे. वे सीनियर मंत्रियों के साथ मिलकर पार्टी प्रवक्ताओं को जुबानी हमले के गुर सिखाएंगे.
जवाहर भवन में आयोजित वर्कशॉप में पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, जयराम रमेश और मनीष तिवारी जैसे कई बड़े नेता प्रवक्ताओं को संबोधित करेंगे. इस वर्कशॉप में प्रवक्ताओं को विपक्ष की ओर से फैलाई जा रही गलतफहमियों का माकूल जवाब देने के बारे में बताया जाएगा.
कांग्रेस पार्टी के बयान के अनुसार, पार्टी इस दौरान सामाजिक मंच ‘खिड़की’ को भी पेश करेगी जिसका देशभर में 200 प्रवक्ताओं को उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके साथ ही उन्हें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े विषयों के बारे में भी बताया जायेगा.
इस कार्यक्रम का समापन दस समूहों में गोलमेज चर्चा के साथ होगा जिसे राज्यों के प्रवक्ताओं तथा एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के प्रतिनिधियों के लिये आयोजित किया गया है.
शशि थरूर इस सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये संबोधित करेंगे और वर्तमान समय में संवाद से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बतायेंगे. चिदंबरम अर्थव्यवस्था से जुड़े विषय पर बतायेंगे जबकि आनंद शर्मा विनिर्माण क्षेत्र में एफडीआई नीति के बारे में बोलेंगे.
इस सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पार्टी देश में पार्टी के विचारों को फैलाने के लिए नया मंच पेश करेगी और पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों को शोध के तरीकों के बारे में बतायेंगे.