नयी दिल्ली: इस मौसम की सबसे तेज बारिश से आज राष्ट्रीय राजधानी एक तरह से थम सी गयी जहां शहरभर में सड़कों पर जगह जगह जलभराव हो गया और यातायात बाधित होने से लोग घंटों तक सड़कों पर फंसे रहे.
साकेत और मालवीय नगर मेट्रो स्टेशनों पर बारिश का पानी घुस जाने के कारण उन्हें करीब पांच घंटे तक बंद रखा गया. मौसम विभाग ने बताया कि शहर में सुबह 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच कुल 123 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. यह इस मौसम में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश थी और पिछले दशक में सबसे मूसलाधार बारिशों में से एक रही.
आईजीआई हवाईअड्डे समेत शहर के अनेक इलाकों से बड़े स्तर पर जलभराव की खबरें मिलीं. कुछ इलाकों में तो घरों में पानी भर गया.राजधानी के कई हिस्सों में तेज बारिश के प्रकोप से पेड़ गिरे देखे गये वहीं कई जगहों पर पानी भरने से वाहन खराब हो गये और उनके कारण भी यातायात अवरद्ध हुआ.
दोपहर करीब 12 बजे भारी बारिश शुरु हुई और एक घंटे के भीतर ही सभी सड़कों पर पानी भरने लगा. आईटीओ, लक्ष्मीनगर, मोती बाग, कश्मीरी गेट, मुनिरका, द्वारका, धौलाकुंआ, सराय काले खां, राजघाट, कालिंदी कुंज, बारापुला, मूलचंद, एम्स, वसंत कुंज और कड़कड़डूमा आदि जगहों पर वाहनों की कतारें लग गयीं और सड़कों पर कहीं खाली जगह नहीं दिखाई दे रही थी.