नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने कुछ तथ्यों को छिपाने को लेकर आज वजीरपुर के अपने उम्मीदवार को हटा दिया.
Advertisement
तथ्य छिपाने पर आप पार्टी ने वजीरपुर से उम्मीदवार हटाया
नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने कुछ तथ्यों को छिपाने को लेकर आज वजीरपुर के अपने उम्मीदवार को हटा दिया. आप नेता आशुतोष ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी ने सुरेश भारद्वाज को सूची से […]
आप नेता आशुतोष ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी ने सुरेश भारद्वाज को सूची से हटा दिया है क्योंकि बडी संख्या में समर्थकों ने इस फैसले पर नाखुशी जाहिर की थी. अब उनके स्थान पर राजेश गुप्ता, आम आदमी पार्टी के टिकट पर वजीरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे. सूत्रों के मुताबिक भारद्वाज के विरुद्ध मिली शिकायत की पार्टी द्वारा करायी गयी आंतरिक जांच के बाद यह फैसला किया गया है.
सूत्रों ने कहा, ‘‘पार्टी से सकारात्मक फीडबैक मिलने के बाद इस उम्मीदवार को अन्य की तुलना में तरजीह दी गयी थी लेकिन उसके बाद भी भारद्वाज ने कुछ बातें छिपा ली थीं. ’’सूत्र ने कहा, ‘‘जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसके बाद उम्मीदवार बदलने का फैसला किया गया.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement