वड़ोदरा : कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत ने कहा कि लोग गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास नहीं करते हैं और उनके प्रधानमंत्री पद के सपने लोकसभा चुनाव के बाद चकनाचूर हो जाएंगे. कामत ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे ने साबित कर दिया कि मोदी का करिश्मा 2014 के लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनावों में किसी तरह का मदद नहीं पहुंचाएगा.
कामत यहां कांग्रेस पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं मध्य गुजरात के अन्य नेताओं से मिलने यहां आए हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाने से कांग्रेस को अधिक लोकसभा सीटें जीतने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा मोदी का नाम उछाल रही है लेकिन उनका जादू गुजरात तक ही सीमित है. वह बमुश्किल देश के अन्य हिस्सों में कोई जादू कर पायेंगे. लोग उनके वास्तविक चेहरे से अब परिचित हैं और वे उन पर विश्वास नहीं करते हैं. यह महज राजनीतिक तिकड़म है.’’कामत ने ‘बुर्का’ ‘कुत्ते के बच्चे’ जैसी टिप्पणियां करने और अपने आप को ‘हिंदू राष्ट्रवादी ’ बताने को लेकर मोदी की कड़ी आलोचना की.