21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार ने ब्लॉक किये ISIS के 60 से ज्यादा वेबसाइट्स

नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे अमिर आतंकी संगठन आइएसआइएस की 60 से ज्यादा साईट पर भारत ने पाबंदी लगा दी है. इंटरनेट के जरीए युवाओं को रास्ते से भटकाने वाले इन वेबसाइट्स पर मोदी सरकार ने सख्‍त रूख अपनाते हुए यह कार्य किया है. बताया जा रहा है कि वेबसाइट्स को ब्लॉक करने की […]

नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे अमिर आतंकी संगठन आइएसआइएस की 60 से ज्यादा साईट पर भारत ने पाबंदी लगा दी है. इंटरनेट के जरीए युवाओं को रास्ते से भटकाने वाले इन वेबसाइट्स पर मोदी सरकार ने सख्‍त रूख अपनाते हुए यह कार्य किया है.

बताया जा रहा है कि वेबसाइट्स को ब्लॉक करने की सिफारिश एटीएस के द्वारा की गयी थी. भारत ने आइएसआइएस से जुड़े कंटेट को फैलाए जाने की शिकायत मिलने के बाद गिटहब और सोर्सफोर्ज जैसे पॉपुलर ऑनलाइन टूल्स समेत 60 से ज्यादा वेबसाइट्स और लिंक्स को ब्लॉक कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि ट्विटर के जरीए इससे जुड़ने के आरोप में हाल में ही मेहदी मसरुर नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसपर आईएस के ट्विटर अकाउंट चलाने का आरोप है. अधिकारियों ने बताया कि इन वेबसाइट्स को आतंकवादी संगठन ISIS के समर्थन वाला कंटेंट होस्ट करने और सरकारी जांच के साथ सहयोग न करने की वजह से ब्लॉक किया गया है.

इस बात की जानकारी बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अरविंद गुप्ता ने ट्विटर के जरीए दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि ये वेबसाइट्स ऐंटि टेरररिज्म स्क्वॉड की एडवाइजरी के आधार पर ब्लॉक की गई हैं, ये ISIS का भारत विरोधी कंटेंट होस्ट कर रही थीं. जिन साइट्स ने आपत्तिजनक कंटेंट हटा दिया है और जांच में सहयोग कर रही हैं, उन्हें अनब्लॉक किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें