10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्तीफा नहीं देंगे बंसलः कांग्रेस

नयी दिल्लीः रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के घूस प्रकरण के बाद कांग्रेस ने बंसल का बचाव करते हुए कहा कि लोगों को इस्तीफा मांगने का रोग हो गया है.रेल मंत्री पवन बंसल इस्तीफा नहीं देंगे.कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में रेल मंत्री पवन बंसल के इस्तीफे पर फैसला नहीं लिया गया है.सूत्रों के अनुसार बंसल […]

नयी दिल्लीः रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के घूस प्रकरण के बाद कांग्रेस ने बंसल का बचाव करते हुए कहा कि लोगों को इस्तीफा मांगने का रोग हो गया है.रेल मंत्री पवन बंसल इस्तीफा नहीं देंगे.कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में रेल मंत्री पवन बंसल के इस्तीफे पर फैसला नहीं लिया गया है.सूत्रों के अनुसार बंसल पर कल शाम तक फैसला लिया जा सकता है.बंसल ने कोर कमेटी की बैठक में अपनी सफाई में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से भांजे से कोई बात नहीं हुई है कांग्रेस बंसल की सफाई से संतुष्ट नजर आ रही है.

उल्लेखनीय है किरेल मंत्री पीके बंसल ने रेलवे बोर्ड में कथित तौर पर एक शीर्ष ओहदा दिलाने के लिए रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई द्वारा बीती रात गिरफ्तार किए गए अपने भांजे से दूरी बनाते हुए आज कहा कि उसके साथ उनके कोई व्यावसायिक संबंध नहीं हैं और उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. पिछले साल अक्तूबर में रेल मंत्री बने 64 वर्षीय बंसल ने एक बयान में दावा किया कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में हमेशा ईमानदारी के उच्चतम मानकों का पालन किया है और कोई भी उनके फैसलों को प्रभावित नहीं कर सकता.उन्होंने मामले में त्वरित सीबीआई जांच की मांग की. बंसल ने बयान में कहा, ‘‘चंडीगढ़ में मेरी बहन की कंपनी पर सीबीआई छापे से जुड़ी कल की घटना के संदंर्भ में मैं कहना चाहता हूं कि मामले के बारे में मेरे पास कोई जानकारी या सबूत नहीं है. कोई करीबी रिश्तेदार, वह या मेरा कोई अन्य रिश्तेदार मेरे आधिकारिक कामकाज में दखल नहीं देता और न ही दे सकता और न ही मेरे फैसलों को प्रभावित कर सकता है. उसके और मेरे परिवार के बीच कोई व्यावसायिक संबंध भी नहीं हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सार्वजनिक जीवन में हमेशा ईमानदारी के उच्चतम मानकों का पालन किया है और मैं मामले में सीबीआई द्वारा त्वरित जांच किए जाने की उम्मीद करता हूं.’’ बंसल के भांजे वी. सिंगला को सीबीआई ने कल गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने रेलवे बोर्ड में शीर्ष स्तर का ओहदा दिलाने के लिए 90 लाख रुपये की कथित रिश्वत के मामले में रेलवे बोर्ड के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है.

सिंगला को हाल में मेम्बर (स्टाफ) के रुप में पदोन्नत हुए और मेम्बर (इलेक्ट्रिकल) जैसा लाभप्रद ओहदा हासिल करने की कोशिश कर रहे महेश कुमार के वाहक मंजूनाथ से कथित तौर पर 90 लाख रुपये की रिश्वत स्वीकार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

बंसल मिले मनमोहन से- रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.बंसल प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर गये और वहां लगभग 20 मिनट रहे. सिंह से मुलाकात के बाद बंसल सीधे वापस लौट गये. गेट पर इंतजार कर रहे पत्रकारों से बात नहीं की.

बंसल के साथ पीएम भी इस्तीफा दें: भाजपा

रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे के रिश्वत मामले में भाजपा ने आज रेल मंत्री के साथ ही प्रधानमंत्री के इस्तीफे और सीबीआई से पूरे मुद्दे की जांच कराने की मांग की.

पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘‘सरकार के भ्रष्टाचार के इस ताजा मामले से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इस्तीफे की भाजपा की मांग को और बल मिला है.’’ संप्रग शासन पर भाजपा के प्रहार को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार अब महज बिचौलियों की सरकार नहीं रह गयी है. यह सौदागरों, दलालों और बिचौलियों की सरकार है, जहां सरकार के निर्णय बिकने के लिए तैयार हैं, आपको बस उसकी कीमत चुकाने को तैयार रहना है.’’

प्रसाद के अनुसार, कांग्रेस ने सरकार को बाजार की तरह बना दिया है, जिसके हर फैसले का सौदा हो सकता है. सरकार के हर गुजरते दिन पिछले से भी ज्यादा शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि 2जी और कोलगेट के शोले अभी बुझ भी नहीं पाए थे कि अब ‘‘रेलवेगेट’’ घोटाला सामने आ खड़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि ताजा रहस्योद्घाटन विभिन्न अन्य घोटालों पर प्रधानमंत्री की ‘पूर्ण खामोशी और निष्क्रियता’’ का नतीजा है. रोज नए घोटाले इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि पिछले घोटालों में शामिल मंत्रियों को प्रधानमंत्री और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी का संरक्षण मिला हुआ है.

बंसल को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि रेलवे बोर्ड के शीर्ष पद पर कथित रुप से धन के बदले किसी की नियुक्ति करने के मामले में सीबीआई द्वारा कल रात गिरफ्तार किए गए अपने भांजे पर लगे आरोपों से रेल मंत्री खुद को अलग नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इतने गंभीर आरोप को देखते हुए बंसल को तुरंत बर्खास्त किया जाए और सीबीआई उन पर अभियोजन चलाए.

उधर बंसल ने रेलवे बोर्ड में कथित तौर पर एक शीर्ष ओहदा दिलाने के लिए रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई द्वारा बीती रात गिरफ्तार किए गए अपने भांजे से दूरी बनाते हुए आज कहा कि उसके साथ उनके कोई व्यावसायिक संबंध नहीं हैं और उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है.बंसल ने मामले में त्वरित सीबीआई जांच की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें