नई दिल्ली : भाजपा पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने आज विपक्षी दल से देश में गुजरात दंगों या अयोध्या राजनीति जैसे ‘दर्द देने वाले मॉडल’ लाने से परहेज करने के लिए कहा.
कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा कि संप्रग सरकार द्वारा किये गये ‘कल्याणकारी उपायों’ को देखिए जबकि इसके विपरीत, ऐसे लोग हैं जो मॉडल की राजनीति करते हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी के विश्वस्त करीबी अमित शाह का नाम लिये बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ‘सूबेदार’ को उत्तर प्रदेश भेजा गया और कल गुजरात के मुख्यमंत्री नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय गये और अयोध्या माडल लाए.
बब्बर ने एआईसीसी संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘:गोधरा दंगों के बाद: गुजरात में एक मॉडल 2002 का है. और कल वह नागपुर गये और 1990 का (राम मंदिर मुद्दे वाला) अयोध्या का माडल लेकर आए. देश को 1990 के अयोध्या माडल या 2002 के गुजरात माडल से क्या मिला? राष्ट्र को इनसे केवल दर्द मिला.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस देश में दर्द वाले इनमें से कोई भी माडल मत लाइए. देश को माडलों की नहीं बल्कि कल्याणकारी उपायों की जरुरत है जो संप्रग सरकार ने किये हैं.’’भाजपा ने कल कांग्रेस पर चुनावों में धुव्रीकरण के लिए धर्मनिरपेक्षता का मुद्दा उठाकर अपना नाकामयाबियों से जनता का ध्यान हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने मोदी पर उनकी ‘बुरका’ और ‘कुत्ते के बच्चे’ संबंधी टिप्पणियों के लिए निशाना साधा था.