देहरादून : उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश जारी रही जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन हो गया. हालांकि इन ताजा घटनाओं में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी आज सुबह उत्तरकाशी में नैताला और मनेरी के बीच सड़क पर भूस्खलन से दो चार होना पड़ा. हालांकि वह और उनके समर्थक घटना में बाल-बाल बच गये.
निशंक जून में हुई भारी बारिश के बाद हुई तबाही से प्रभावित गांवों डिडसारी, औंगी, भाटुकासौड़ और मनेरी का स्वयं जायजा लेने जा रहे थे और सड़कें टूटी होने के कारण मौके से पैदल गुजर रहे थे, तभी भूस्खलन हो गया.चमोली जिले के घाट इलाके में भी कल भारी बारिश के बाद कई जगह भूस्खलन हो गया और कई घरों में मलबा घुस गया. चमोली के जिलाधिकारी वी षणमुगम ने खतरे को भांपते हुए इलाके के करीब आधा दर्जन गांवों के 60 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के आदेश दिये हैं.