मुंबई : महाराष्ट्र के महाधिवक्ता दरियस खम्बाता ने विधायकों से आग्रह किया है कि वे विशेषाधिकार का अकलमंदी के साथ इस्तेमाल करें ताकि यह कमजोर नहीं पड़े.खम्बाता ने कल विधान भवन सचिवालय की ओर से आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, विधायकों को दिया गया विशेषाधिकार बहुत व्यापक असर रखता है.
अगर इसका अकलमंदी के साथ और कभी कभार इस्तेमाल नहीं हुआ तो आप इसे कमजोर करेंगे. उन्होंने कहा, मजबूत ताकत का इस्तेमाल बहुत बुद्धिमत्ता के साथ किया जाना चाहिए, अन्यथा विधान भवन खुद अपनी शक्तियों को कमजोर करेगा. अगर आप इसका 100 बार इस्तेमाल करेंगे तो 50 बार अदालत में इसे रद्द कर दिया जाएगा. इस तरह से आप इसे कमजोर करेंगे. खम्बाता ने कहा, मैं नहीं समझता कि विधान भवन की शक्ति का कमजोर होना अच्छी बात है.
खम्बाता ने विधायकों से कहा, मैं आप सभी से आग्रह करता हूं…पांच बार सोचिए. हो सकता है कि आपको कुछ परेशानी महसूस हो , लेकिन इससे विधान भवन प्रभावित हो सकता है. उन्होंने कहा, अगर आप सिर्फ यही सोचते हैं कि विधान भवन इससे प्रभावित होता है तो कार्रवाई करिए. हर बार कार्रवाई की जाती है और सफलता नहीं मिलती. आप इस शक्ति को कमजोर कर रहे हैं. संविधान विशेषज्ञ और लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष सी कश्यप तथा महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष दिलीप वालसे पाटिल ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया.