-सोलर घोटाला-
तिरुवनंतपुरम : सोलर घोटाले की जांच पर अपनी आलोचनात्मक टिप्पणी को ले कर पार्टी की आलोचना ङोल रहे केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष के. मुरलीधरन ने आज कहा कि उनके बयान को गलत तौर पर लिया गया है और मुख्यमंत्री ओमन चांडी या किसी अन्य नेता के खिलाफ उनकी कोई गलत मंशा नहीं है.
मुरलीधरन ने कहा, ‘‘मैं जो कहना चाहता था वह यह कि सरकार और पार्टी को उन लोगों के खिलाफ सावधान रहना चाहिए जो उसे अस्थिर करना चाहते हैं.’’उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘पार्टी आला कमान ने यह साफ कर दिया है कि नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा है और इसपर सवाल खड़े करने की मेरी कोई मंशा नहीं है.’’मुरलीधरन कांग्रेस के दिवंगत दिग्गज नेता के. करुणाकरन के पुत्र हैं और राज्य विधानसभा के सदस्य हैं.
उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान के बारे में केंद्रीय नेताओं ने कोई सफाई मांगी तो वह इसे साफ करेंगे. उल्लेखनीय है कि मुरलीधरन ने रविवार को कहा था एक माह से राज्य की राजनीति में भूचाल लाए सोलर घोटाले की जांच उचित दिशा में आगे नहीं बढ़ रही है और जांचकर्ता चुनिंदा रुख अपना रहे हैं.