नयी दिल्ली : महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना को विपक्ष द्वारा वोट पाने की मंशा से जोड़े जाने पर सरकार ने भाजपा को चुनौती दी है कि यह पार्टी इसका ऐलान करे कि वह गरीबों को सस्ती दर पर अनाज दिए जाने के खिलाफ है.कारपोरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने इस बात पर जोर दिया कि सभी सरकारी योजनाओं का मकसद जनता का हित है. इसके साथ उन्होंने कहा कि भारत के लोग मंदिर-मस्जिद मुद्दे से आगे बढ़ चुके हैं तथा भाजपा इन मुद्दों को सिर्फ चुनाव से पहले याद करती है.
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जो कहना चाहती है ,कह सकती है. उसे सामने आने दीजिए और कहने दीजिए कि वे लोगों को सस्ता अनाज नहीं देना चाहते हैं. वे कभी नहीं कहेंगे क्योंकि वे ऐसा कह नहीं सकते.’’ उनका बयान विभिन्न विपक्षी दलों की इस आलोचना की पृष्ठभूमि में आया है कि सरकार आगामी आम चुनाव के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अध्यादेश लाई है. भाजपा नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.