पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बालीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता प्राण के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आज कहा कि वह सदा याद किए जाएंगे.
उनके द्वारा भारतीय सिनेमा को दिया गया योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. दिवंगत प्राण के बारे में नीतीश ने कहा कि उनके अभिनय में जादू था. उनके अन्दर बेमिसाल कलात्मक प्रतिभा थी और वह ऐसा अभिनय करते थे जो वास्तविक लगता था. दर्शकों के दिल पर असर छोड़ता था. नीतीश ने दिवंगत प्राण की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित प्राण का लंबी बीमारी के कारण कल रात मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में निधन हो गया था.