नयी दिल्ली: शिवसेना ने नरेन्द्र मोदी का जोरदार समर्थन करते हुए आज कहा, उसका मानना है कि देश का नेतृत्व एक हिन्दुत्ववादी नेता के हाथ में होना चाहिए. पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘‘हम मोदी के रुख का स्वागत करते हैं.
बालासाहब ठाकरे के समय से हमारा प्रबल मत है कि देश का नेतृत्व हिन्दुत्ववादी नेता के हाथ में होना चाहिए. मोदी के रुख से राजग को फायदा होगा.’’ वह एक इंटरव्यू में मोदी की ओर से दिए गए उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा है कि वह चूंकि जन्मजात हिन्दू हैं इसलिए ‘‘हिन्दू राष्ट्रवादी’’ हैं.
मोदी ने गांधीनगर स्थित अपने सरकारी आवास में समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ को दिए गए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं राष्ट्रवादी हूं. मैं देशभक्त हूं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. मैं जन्मजात हिंदू हूं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. लिहाजा, मैं एक हिंदू राष्ट्रवादी हूं. तो हां, आप कह सकते हैं कि मैं हिंदू राष्ट्रवादी हूं क्योंकि मैं एक जन्मजात हिंदू हूं.’’राउत ने कहा कि मोदी का बयान प्रशंसनीय है, क्योंकि इससे पहले ठाकरे द्वारा स्वयं को गर्व से हिन्दू घोषित करने तक हिन्दू बताना ‘‘अपराध’’ माना जाता था. उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व ‘‘राष्ट्रवाद का एक और नाम है’’.