नवादा : बिहार के नवादा जिले के प्रजातंत्र चौक के समीप बीती रात ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान की हत्या कर अपराधियों ने उनकी सर्विस राइफल लूट ली.पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह डिलो ने बताया कि मृतक जवान का नाम किशोरी पांडेय था और वह नालंदा जिले के दरवेसपुर गांव के रहने वाले थे.
उन्होंने बताया कि पांडेय दो अन्य होमगार्ड जवानों के साथ प्रजातंत्र चौक पर रात्रि ड्यूटी पर थे इसी बीच पांडेय के साथ तैनात दोनों अन्य जवान पानी पीने के लिये कुछ दूरी पर स्थित हैंडपंप की ओर चले गये. उसी दौरान वहां एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने पांडेय को गोली मार दी और उनका राइफल लेकर फरार हो गये.