नागपुर: बिहार के प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल बोध गया में हुए विस्फोटों के विरोध में आज यहां बड़ी संख्या में बाबा साहब अंबेडकर के समर्थकों और अनुयायियों ने प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी नगर के संविधान चौक पर एकत्र हुए और विस्फोटों की निंदा की. उन्होंने हाथों में तख्तियां, बैनर आदि लिए हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और यातायात को बाधित करने का प्रयास किया. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में कुछ बौद्ध भिक्षु भी शामिल थे. उल्लेखनीय है कि सुबह महाबोधि मंदिर परिसर में नौ विस्फोट हुए जिसमें दो भिक्षु घायल हो गए.