नयी दिल्ली : बांग्लादेश की जेल में बंद उल्फा के स्वयंभू महासचिव अनूप चेतिया को आगामी 16 जुलाई को नयी दिल्ली लाया जा सकता है.
बांग्लादेश ने इस बात का संकेत दिया है कि चेतिया को दोनों देशों के बीच होने वाली गृह सचिव स्तर की वार्ता से एक या दो दिन पहले भारत भेजा जा सकता है. गृह सचिव स्तर की वार्ता यहां 18-19 जुलाई को होगी.
अधिकारियों ने बताया कि चेतिया को नयी दिल्ली लाया जायेगा और सरकार के साथ शांति वार्ता कर रहे उल्फा के स्वयंभू प्रमुख अरविंद राजखोवा से राष्ट्रीय राजधानी में आने के लिए कहा गया है ताकि वह चेतिया से मुलाकात कर सके.
असम पुलिस का एक दल भी नयी दिल्ली आयेगा ताकि वह चेतिया को हिरासत में ले सके. चेतिया पर हत्या, अपहरण और फिरौती के मामले दर्ज हैं.
उल्फा नेता ने ढाका की अदालत ने दो आवेदन दिये थे. इनमें से एक आवेदन में उसने बांग्लादेश में शरण की याचिका वापस लेने तथा दूसरी में भारत भेजे जाने का आग्रह किया था.
चेतिया को 1997 में बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था. सीमा पार घुसपैठ, फर्जी पासपोर्ट और अवैध रुप से विदेशी मुद्रा रखने के मामले में उसे वहां सात साल की सजा दी गयी थी.