17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्री की सीडी मैंने बनवाई: पटेरिया

भोपाल : भाजपा नेता शिवशंकर पटेरिया ने आज दावा किया कि यौन शोषण के आरोपों के चलते कल अपने पद से इस्तीफा देने वाले प्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी की सीडी उन्होंने ही बनायी थी. राघवजी को चारित्रिक रुप से बेहद गंदा इनसान करार देते हुए पटेरिया ने बताया कि सीडी बनाने के बारे में […]

भोपाल : भाजपा नेता शिवशंकर पटेरिया ने आज दावा किया कि यौन शोषण के आरोपों के चलते कल अपने पद से इस्तीफा देने वाले प्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी की सीडी उन्होंने ही बनायी थी. राघवजी को चारित्रिक रुप से बेहद गंदा इनसान करार देते हुए पटेरिया ने बताया कि सीडी बनाने के बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जानकारी थी.

उमा भारती के कार्यकाल में मध्यप्रदेश वन विकास निगम के अध्यक्ष रहे पटेरिया ने आज यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने ही राघवजी की सीडी तैयार करवाई थी और उनके पास राघवजी की एक दो नहीं बल्कि 22 ऑडियो- वीडियो सीडी हैं लेकिन वह इन्हें किसी को देंगे नहीं.

पटेरिया ने बताया कि यह सीडी छह अप्रैल 2013 से 28 अप्रैल 2013 के बीच तैयार करायी गयीं और इनमें से कुछ रेवांचल एक्सप्रेस में भी शूट की गयी थीं.

राघवजी को चारित्रिक रुप से बेहद गंदा इंसान बताते हुए पटेरिया ने दावा किया कि भाजपा से गंदगी साफ करने के लिये उन्होंने इन सीडी का निर्माण किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी अवगत करा दिया था.

दूसरी तरफ वित्त मंत्री राघवजी ने इस मामले को पूरी तरह असत्य करार देते हुए कहा कि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.
मप्र के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य भाजपा नेताओं ने वित्त मंत्री के खिलाफ कांग्रेस द्वारा षडयंत्र किये जाने के आरोप लगाये थे, लेकिन पटेरिया के इस खुलासे के बाद भाजपा खेमे में सन्नाटा है.

उल्लेखनीय है पटेरिया भी उसी विदिशा जिले के रहने वाले हैं जहां से वित्त मंत्री आते हैं लेकिन राघवजी को उनके मुकाबले बेहतर राजनीतिक रुतबा हासिल हुआ और संभवत: इसी के चलते उन्होंने इस प्रकार का कदम उठाया.

इस मामले का खुलासा होने के बाद कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पटेरिया के निवास पर पहुंच गये लेकिन इस बात की भनक लगते ही पटेरिया वहां से किसी दूसरे स्थान पर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें