10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 विधायकों की सूची सौंपी, सोनिया की मुहर का इंतजार

-हेमंत ने समर्थन पत्र जुटाया -पटेल ने कांग्रेस प्रमुख तक फाइल बढ़ायी -मंत्री पद को लेकर सहयोगी दलों में सहमति बनाने का प्रयास रांची, नयी दिल्लीः दिल्ली में जमे झामुमो, कांग्रेस व राजद के नेता गुरुवार देर रात तक झारखंड में बननेवाली नयी सरकार को अंतिम रूप देने में जुटे रहे. जानकारी के अनुसार, झामुमो […]

-हेमंत ने समर्थन पत्र जुटाया
-पटेल ने कांग्रेस प्रमुख तक फाइल बढ़ायी
-मंत्री पद को लेकर सहयोगी दलों में सहमति बनाने का प्रयास
रांची, नयी दिल्लीः दिल्ली में जमे झामुमो, कांग्रेस व राजद के नेता गुरुवार देर रात तक झारखंड में बननेवाली नयी सरकार को अंतिम रूप देने में जुटे रहे. जानकारी के अनुसार, झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने 42 विधायकों का समर्थन जुटा लेने का टास्क पूरा कर लिया है. समर्थन संबंधी फाइल कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को सौंप दी गयी है.

अहमद पटेल ने श्रीमती गांधी से मुलाकात कर उन्हें समर्थन दे रहे दलों और विधायकों की सूची के साथ-साथ सरकार का खाका सौंपा. अब इस पर कांग्रेस आलाकमान की अंतिम मुहर का इंतजार है.

एनोस ने अब तक नहीं दिया है समर्थन : निर्दलीय विधायक बंधु तिर्की ने चार विधायकों के समर्थनवाला पत्र हेमंत सोरेन को दिया है. बुधवार की शाम को ही बंधु तिर्की, चमरा लिंडा, विदेश सिंह और हरिनारायण राय के हस्ताक्षरवाला पत्र दिल्ली भिजवाया गया था. एक पत्र शिबू सोरेन के नाम भी दिया गया है. अब तक एनोस एक्का ने समर्थन पत्र नहीं दिया है.

सूचना के मुताबिक, गीता कोड़ा का समर्थन पत्र भी दिल्ली पहुंच गया है. सरकार के मुहिम में जुटे लोगों ने अरूप चटर्जी का समर्थन हासिल करने का दावा किया है. लेकिन श्री चटर्जी इससे इनकार कर रहे हैं.

लालू से मिले निर्दलीय, चाहिए मंत्री पद : बंधु तिर्की और चमरा लिंडा ने लालू प्रसाद से मुलाकात की. श्री तिर्की ने लालू से कहा कि बननेवाली सरकार में सबका ख्याल रखना चाहिए. सरकार बेहतर तरीके से चले, इसलिए दूसरी की भावना का ख्याल रखा जाना चाहिए. निर्दलीय विधायकों ने आगे बढ़ कर समर्थन किया है.

जबरदस्ती का समर्थन नहीं : अरूप
मासस विधायक अरूप चटर्जी ने कहा है कि कोई अपने से हमारा समर्थन मान कर न चले. जबरदस्ती का समर्थन नहीं देंगे. अगर ऐसा होगा, तो जिस दिन गवर्नर के पास जायेंगे उस दिन पता चल जायेगा. मेरे भी कई मुद्दे हैं. अब तक हमसे कोई संपर्क नहीं किया है. अपने मन से हमारा समर्थन का ख्याल बना लिया है. ऐसा नहीं चलता है.

लालू ने एनोस से की बात, समझाया
लालू प्रसाद ने विधायक एनोस एक्का से फोन पर बात की. सरकार में शामिल होने के लिए समझाया. जानकारी के अनुसार एनोस ने लालू को अपनी पीड़ा बतायी. कहा कि उनकी पत्नी को भी जेल में डाल दिया गया है. सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है. लालू ने कहा कि फिलहाल राष्ट्रपति शासन से राज्य को मुक्त कराओ. सरकार बनेगी, तो सभी का ख्याल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें