जोहानिसबर्ग: फेफड़े में संक्रमण के कारण करीब एक महीने से प्रिटोरिया के अस्पताल में भर्ती रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक नेल्सन मंडेला की पत्नी ग्रासा मैकेल का कहना है कि वह कुछ मौके पर असहज थे, लेकिन दर्द में नहीं रहे हैं.
ग्रासा ने प्रार्थनाओं के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘अस्पताल में रहते हुए 25 दिन बीत गए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मदीबा (मंडेला) कभी कभी असहज हुए हैं, लेकिन वह कभी दर्द में नहीं थे.’’ बीते 8 जून को मंडेला को फेफड़े में संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस सप्ताह के आखिर में वह 95 साल के हो जाएंगे. अस्पताल में भर्ती होने के बाद से मंडेला जीवन रक्षक प्रणाली पर रहे हैं, लेकिन पिछले सप्ताह उनकी सेहत के स्थिर होने की जानकारी मिली थी.