चंडीगढ़: रेलवे रिश्वतखोरी कांड में सीबीआई की ओर से दायर आरोप-पत्र में पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल को नामजद नहीं किए जाने के खिलाफ भाजपा ने उनके संसदीय क्षेत्र चंडीगढ़ में ‘‘काला सप्ताह’’ मनाने का फैसला किया है.
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि पार्टी ने ‘‘नागरिक का आरोप-पत्र’’ तैयार किया है जिसे संसदीय क्षेत्र के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्य पाल जैन ने कहा, ‘‘यदि सीबीआई मानती है कि रिश्वत बंसल के लिए नहीं थी तो फिर किसके लिए थी ?’’ पूर्व उड्डयन मंत्री हरमोहन धवन ने कहा कि बंसल को जनता की अदालत में आना होगा और ‘‘जनता उन्हें क्लीन चिट देने के मूड में नहीं है.’’ टंडन ने कहा कि ‘‘काला सप्ताह’’ के दौरान बंसल जहां कहीं जाएंगे उन्हें भाजपा कार्यकर्ता काले झंडे दिखाएंगे.