नयी दिल्ली:सरकार ने आज सीबीआई की स्वायत्ता को लेकर सुप्रीमकोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है.इस हलफनामे में सीबीआई को बाहरी हस्तक्षेप से बचाने के उपायों का ब्योरा पेश किया गया है. इस पर अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी.
सरकार के शपथपत्र में बताया गया है कि सीबीआई निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया क्या होगी. एफिडेविट में कहा गया है कि सीबीआई निदेशक की नियुक्ति तीन सदस्यीय कमेटी करेगी. इस कमेटी में प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और चीफ जस्टिस शामिल होंगे. प्रधानमंत्री इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे.