बेंगलूर: भारत के अत्याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट 16 को फ्रेंच गुआना के कौरो अंतरिक्ष केंद्र से कल रविवार को प्रक्षेपित किया जायेगा. इसके प्रक्षेपण को पहले दो बार टाला जा चुका है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘जीसेट 16 को फ्रेंच गुआना से सात दिसंबर को भारतीय समयानुसार तडके दो बजकर 10 मिनट पर प्रक्षेपित किया जायेगा.’’ खराब मौसम के कारण इस उपग्रह के प्रक्षेपण कार्यक्रम को
कल दूसरी बार टाल दिया गया था. इसे आज तडके एरियन 5 राकेट के जरिये अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाना था.
इससे पूर्व इस उपग्रह को शुक्रवार को प्रक्षेपित किया जाना था लेकिन बाद में इसरो ने इसका समय बदल कर आज सुबह दो बजकर नौ मिनट कर दिया था.

