मुंबई : भारतीय नौसेना ने साल 2013 में नौसेना की पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक हादसा मामले की ‘बोर्ड ऑफ इंक्वायरी’ पूरी कर ली है. इस हादसे में 18 नौसेनाकर्मियों की मौत हो गयी थी. पश्चिमी नौसैनिक कमान में फ्लैग ऑफिसर कमांडर वाइस एडमिरल अनिल चोपडा ने बताया, बोर्ड ऑफ इंक्वायरी पूरी हो गयी है और दिल्ली में नौसेना मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी गयी है.
चोपडा ने कहा कि वह विवरणों को साझा नहीं करना चाहते हैं क्योंकि मुख्यालय रिपोर्ट की जांच कर रहा है. 14 अगस्त 2013 को रुस निर्मित किलो श्रेणी की पनडुब्बी में विस्फोट हुआ था. डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी को भारतीय नौसेना में 1997 में शामिल किया गया था.