नयी दिल्ली : राजस्थान का भरतपुर और हरियाणा के भिवानी एवं महेंद्रगढ़ अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के दायरे में आने वाले तीन नए जिले होंगे. एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने इन जिलों को एनसीआर के दायरे में लाने की मंजूरी दी. एनसीआर प्लानिंग बोर्ड हरियाणा के जींद और करनाल जिले को भी एनसीआर के दायरे में लाने के प्रस्ताव पर जल्द विचार करेगा.
बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद आज केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ ने कहा, ‘‘भागीदार राज्यों के अनुरोध के आधार पर बोर्ड ने आज राजस्थान के भरतपुर तथा हरियाणा के भिवानी और महेंद्रगढ़ को एनसीआर में लाने की मंजूरी दी.
योजना समिति जल्द ही हरियाणा के जींद और करनाल जिले को भी एनसीआर के दायरे में लाने के प्रस्ताव पर विचार करेगी.’’एनसीआर में अब तक हरियाणा के नौ जिले, उत्तर प्रदेश के पांच जिले, राजस्थान का अलवर और नेशनल कैपिटल टेरीटरी :एनसीटी: आते थे. कमलनाथ ने कहा कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने जयपुर को ‘काउंटर-मैगनेट एरिया’ चिह्नित करने के राजस्थान सरकार के अनुरोध को भी मान लिया है.
गौरतलब है कि ‘काउंटर-मैगनेट एरिया’ को तेजी से हो रहे विकास की वजह से एनसीआर में प्रवासियों के प्रवाह को रोकने और क्षेत्रीय विकास केंद्रों के तौर पर काम करना होता है ताकि इससे शहरीकरण के संतुलित स्वरुप को हासिल किया जा सके. बोर्ड ने उत्तर प्रदेश क्षेत्र की उप-क्षेत्रीय योजना को भी मंजूरी दी.