जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पांच लाख रु पये रिश्वत लेने के आरोप में भारतीय नर्सिंग काउंसिल (आइएनसी) के सलाहकार महेश चंद शर्मा को गिरफ्तार किया है. महेश चंद शर्मा नर्सिंग कॉलेजों में नये कोर्सों को मान्यता दिलाने के नाम रिश्वत लेते पकड़ा गया.
शर्मा के पास से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को 200 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है. उसने यह संपत्ति पिछले कुछ सालों में ही अर्जित की है. आरोपी शर्मा सवाई मानिसंह अस्पताल में कंपाउंडर भी रह चुका है. और लोग भी हैं शामिल एसीबी ने बताया कि शर्मा विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों में नये कोर्सों को आइएनसी से स्वीकृति दिलाने के एवज में रिश्वत लिया करता था. उसने साल 1983 से कंपाउंडर के तौर पर काम शुरू किया और 2007 में आइएनसी का सदस्य बना.
तब से वह कॉलेजों से रिश्वत ले रहा था. वह कॉलेजों को अचानक निरीक्षण कराने की बात कह कर डराया करता था. जांच के बाद कुछ कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है. महेश के पकड़े जाने के बाद उच्च स्तर पर चल रहे भ्रष्टाचार के बारे में एसीबी को और जानकारियां मिली हैं. महेश ने पूछताछ में आइएनसी के अध्यक्ष टी दिलीप कुमार के शामिल होने की बात भी कही है.