जम्मू: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच 2,000 से अधिक तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ गुफा मंदिर तक की यात्रा के लिए आगे बढ़े.
पुलिस ने बताया कि 2, 066 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से सुबह करीब चार बजकर 44 मिनट पर रवाना हुआ. इस काफिले में 80 वाहन थे.
जत्थे में 1507 पुरुष, 399 महिलाएं और 35 बच्चों के अलावा 125 साधु हैं. अभी तक 11,500 से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा मंदिर में शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं.