जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप आतंकवादियों ने आज एक सैन्य वाहन को निशाना बनाते हुए धमाका किया लेकिन सैनिक बाल बाल बच गए.
Advertisement
फिर हुआ कश्मीर में आतंकी हमला, पुंछ में नियंत्रण रेखा के समीप बम धमाका
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप आतंकवादियों ने आज एक सैन्य वाहन को निशाना बनाते हुए धमाका किया लेकिन सैनिक बाल बाल बच गए. हालांकि इस देशी बम धमाके से वाहन को नुकसान पहुंचा. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज रात बताया कि आतंकवादियों ने कृष्णागाटी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा […]
हालांकि इस देशी बम धमाके से वाहन को नुकसान पहुंचा. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज रात बताया कि आतंकवादियों ने कृष्णागाटी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा को जाने वाली एक सड़क पर बम लगा दिया था. उन्होंने बताया कि विस्फोट में सैन्य वाहन को मामूली नुकसान हुआ लेकिन सैनिक बाल-बाल बच गए. धमाके के लिए इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान शुरु किया गया है. पुंछ में दो दिसंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान है.
आज के इस धमाके से पहले कल जम्मू जिले के सीमावर्ती अरनिया इलाके में आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें चार आतंकवादियों, चार नागरिकों एवं तीन सैनिकों समेत 12 लोग मारे गए थे तथा एक जवान घायल हो गया था. आतंकवादियों ने आज श्रीनगर के लालचौक पर भी ग्रेनेड धमाका किया जिसमें छह लोग घायल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement