नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने कमर कस ली है. शनिवार को पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है जिसमें पार्टी के 13 दिग्गजों का नाम है. इससे पहले ‘आप’ ने अपनी पहली लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था. दूसरी लिस्ट के साथ ही विस की 70 सीटों में से 35 सीट पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.
दूसरी लिस्ट इस प्रकार है-
मनीष सिसोदिया – पटपड़गंज
राखी बिरला – मंगोलपुरी
मदन लाल – कस्तूरबा नगर
राजू डिनगन – त्रिलोकपुरी
दिनेश मोहनीया – संगम विहार
प्रकाश जरवाल – देवली
गोपाल राय- बाबरपुर
इमरान हुसैन- बल्ली मारान
असिम अहमद खान – मटिया महल
हजारी लाल चौहान – पटेल नगर
राम निवास गोयल – शाहदरा
महेंद्र गोयल- रिठाला
रघुवेंद्र शौकिन- नांगलोई जाट