भोपाल: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पेट्रोल की कीमत में एक माह में तीसरी बार पुन: वृद्धि की कड़ी भर्त्सना कर इसे वापस लेने की मांग की है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र कुमार शैली ने पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत में बार-बार वृद्धि अमानवीय तथा केंद्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों का दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि तेल कंपनियों को सरकार द्वारा अपने नियंत्रण से मुक्त करने का खामियाजा अंतत: गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है.
उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार से भी पेट्रोलियम पदार्थो पर अपने कर कम करने की मांग करते हुए कहा कि महंगाई और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आगामी एक जुलाई से 15 जुलाई के मध्य देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा.