मथुरा : वृंदावन स्थित परमशक्ति पीठ आश्रम की संस्थापक साध्वी ऋतंभरा ने उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखकर दैवीय आपदा में अनाथ हुए बच्चों की परवरिश करने का प्रस्ताव रखा है.
साध्वी ने कहा है कि इस आपदा में हजारों लोगों के मारे जाने के साथ ही कई बच्चे भी अनाथ हो गये हैं. ऐसे में उन्हें परिवार का आश्रय दिया जाना बेहद जरुरी है. उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि परमशक्ति पीठ आश्रम ऐसे बच्चों के पालन-पोषण की संपूर्ण जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है.
ऋतंभरा ने उत्तराखण्ड स्थित अपने आश्रम के स्वयंसेवकों को भी अपने स्तर पर माता-पिता से बिछड़ चुके बच्चों की जानकारी एकत्र करने तथा स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं.
ऋतंभरा पिछले एक दशक से अधिक समय से मथुरा-वृंदावन मार्ग पर वात्सल्य ग्राम के नाम से एक आश्रम का संचालन कर रही हैं जहां अनाथ बच्चों को मां, मौसी, मामा, नानी आदि का एक परिवार उपलब्ध कराया जाता है.