पटना : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को जेडी(यू) ने नौटंकी करार दिया है. बिहार की आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुशवाहा ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई दिखावे में भरोसा नहीं रखते हैं.
मंत्री ने मोदी पर तंज कसते हुए संवादादाताओं से कहा, ‘हमारे मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) जमीनी स्तर पर जनकल्याण के काम पर भरोसा रखते हैं, न कि हवाई दौरा कर दिखावे में.’
श्रद्धालुओं की अनदेखी का आरोप लगाकर उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार पर पूरी ताकत से हमला करने को लेकर भी उन्होंने बीजेपी की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘नीतीश सरकार के खिलाफ गुस्सा और धरने पर बैठने के बजाय उत्तराखंड में फंसे बिहार के पीड़ितों के लिए राहत की व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.’ बिहार की आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को जैसे ही उत्तराखंड त्रासदी के बारे में पता चला, हम तुरंत ऐक्शन के मोड में आ गए. उन्होंने कहा, ‘हमने एक कंट्रोल रूम की स्थापना की और उत्तराखंड में फंसे बिहार के लोगों के लिए खाना मुहैया कराने और घर वापसी के लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था करने के लिए एक टीम भेजी. ‘
कंट्रोल रूम से मिली ताजा जानकारी के आधार पर उन्होंने बताया कि बिहार के 611 लोगों का रेस्क्यू किया गया है, जबकि उत्तराखंड गए 56 लोगों का अब तक कोई पता नहीं है.
आपदा प्रबंधन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी व्यासजी ने कहा कि राज्य की ओर से उत्तराखंड को हेलिकॉप्टर की मदद के लिए पूछा गया था लेकिन उन्होंने इसकी जरूरत नहीं बताई. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य के पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
हाल ही में जेडी(यू) से अलग हुई बीजेपी ने उत्तराखंड में बिहार के तीर्थयात्रियों की दुर्दशा का आरोप लगाते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि मौत को मात देकर उत्तराखंड से लौटे पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे को किसी तरह की मदद नहीं दी गई.