10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार धाम के लिए पैकेज की घोषणा

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बुरी तरह से प्रभावित चार धाम तीर्थस्थलों ्र उसके आसपास के क्षेत्रों और उन्हें जोडने वाली सडकों के पुनर्निर्माण के लिए सरकार ने आज 195 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की. पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी ने कहा कि यह राशि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के तीर्थस्थलों […]

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बुरी तरह से प्रभावित चार धाम तीर्थस्थलों ्र उसके आसपास के क्षेत्रों और उन्हें जोडने वाली सडकों के पुनर्निर्माण के लिए सरकार ने आज 195 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की.

पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी ने कहा कि यह राशि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के तीर्थस्थलों तथा आसपास के क्षेत्रों और उन्हें जोड़ने वाली सड़कों के पुनर्निर्माण में खर्च की जाएगी. चिरंजीवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश सरकार अपनी जरुरतों के मुताबिक राशि का इस्तेमाल करेगी.

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में हिमालय में चारधाम हिन्दुओं के लिए प्रमुख तीर्थयात्रा है. चारधार यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और यह यात्रा अप्रैल के आखिरी हफ्ते से शुरु होकर अक्तूबर.नवंबर तक चलती है. जुलाई में मानसून शुरु होने के पहले दो महीनों में सर्वाधिक तीर्थयात्री चार धाम की यात्रा पर आते हैं.

चार धाम यात्रा 15.16 जून को हुयी भारी बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित हुयी और केदारनाथ मंदिर इस आपदा में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के कारण मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में कई लोगों की मौत हो गयी थी. बारिश और बाढ़ के कारण चार धाम यात्रा की सड़कें अब भी बाधित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें