नयी दिल्ली: कांग्रेस के सहयोग से द्रमुक अध्यक्ष एम करणानिधि की पुत्री कनिमोई के राज्यसभा के लिए पुन: निर्वाचित होने के बाद भी कांग्रेस का मानना है कि यह कहना जल्दी होगा कि द्रमुक संप्रग में वापस आ रहा है.
पार्टी महासचिव अजय माकन ने कनिमोई की जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमने जिस उम्मीदवार का समर्थन किया , उसकी जीत हुई. आपको इस घटनाक्रम के ज्यादा अर्थ नहीं निकालने चाहिए. समय आने पर चीजें सामने आएंगी. हम विषय दर विषय आगे बढ़ेंगे. अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी.’’ 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आरोपी कनिमोई ने 31 वोटों के साथ उच्च सदन में दूसरे कार्यकाल के लिए जगह बनाई है. तमिलनाडु में कांग्रेस के पांच विधायकों ने उनके समर्थन में मतदान किया. दो छोटे दलों पुतिया थामिझगम और मणिथणोय मुनेत्रक काछी ने भी उन्हें दो-दो वोट दिये.
कांग्रेस और द्रमुक का नौ साल पुराना गठबंधन हाल ही में टूट चुका है.