जम्मू : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सैनिकों ने आज नियंत्रण रेखा से घुसपैठ का एक प्रयास विफल कर दिया. रक्षा विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी एस एन अचार्य ने कहा कि दो से तीन सशस्त्र व्यक्तियों को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर केरी अग्रिम क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ते देखा गया.
उन्होंने बताया कि उन्हें आगे बढ़ते देख नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने उन्हें ललकारा और गोलीबारी की. घुसपैठियों ने भी गोलीबारी की. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई. आचार्य ने बताया कि घुसपैठ के प्रयास को हालांकि विफल कर दिया गया. इसके तत्काल बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया. घुसपैठ का प्रयास ऐसे समय में विफल किया गया है जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं.