नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
आप 20 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर चुकी है. पार्टी की ओर से आज दूसरी सूची नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए जारी की गई. केजरीवाल नई दिल्ली से तथा गोपाल राय बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता गजानन बवाना से चुनावी मैदान में होंगे. इसके अलावा सुशील चौहान (कृष्णानगर), सुहैल सलाहुद्दीन (मटिया महल), वंदना (शालीमार), कपिल धामा (मुस्तफाबाद) और डॉक्टर अतुल गुप्ता (विश्वासनगर) को उम्मीदवार बनाया गया है.