शिवपुरी (मप): जिले के पिछोर थाने से आज सुबह एक महिला कैदी पुलिस को चकमा देकर पुलिस हिरासत से फरार हो गयी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मायापुर थानान्तर्गत चिन्नोदी गांव में दो दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर हरमन लोधी की छह लोगों ने मिलकर हत्या कर शव कुंए में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने लीलाबाई (35), उसके पति हलकाई लोधी तथा पप्पू नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीन आरोपी फरार थे.
उन्होने बताया कि दोनों पुरुष आरोपियों को कल न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था जबकि लीलाबाई को महिला जेल में भेजने के आदेश दिये गये थे. शिवपुरी में महिला जेल नहीं होने से उसे ग्वालियर ले जाया जा रहा था लेकिन रात अधिक बीत जाने पर उसे पिछोर थाने में रखा गया था.
सूत्रों ने बताया कि आज तडके चार बजे महिला शौचालय जाने के बहाने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गयी. उसकी तलाश की जा रही है.