कोहिमा : नगालैंड के किफिर में प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए असम रायफल्स के जवानों को कल गोलीबारी करनी पड़ी जिसके बाद भीड़ ने सुरक्षा बल के एक जवान की पिटाई कर दी, छह वाहनों को आग लगा दी और जिला कलेक्टर के कार्यालय के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया.
जिला अधिकारियों ने आज बताया कि कोहिमा से 250 किलोमीटर दूर किफिर शहर में गत रविवार को असफ रायफल्स के जवानों द्वारा तीन लड़कों को कथित रुप से पीटने के विरोध में कल सैकडों प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और सड़क यातायात बाधित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद भीड़ असम रायफल्स के शिविर और जिला कलेक्टर के कार्यालय की ओर बढ़ी तथा पथराव शुरु कर दिया जिसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए गोलीबारी करनी पड़ी.
इस दौरान चार लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि भीड़ ने असम रायफल्स के एक जवान को पीट-पीटकर घायल कर दिया. उन्होंने जिला प्रशासन के चार वाहनों और सुरक्षा बल के एक वाहन समेत छह वाहनों में आग लगा दी. इसके अलावा भीड़ ने जिला कलेक्टर के कार्यालय के एक हिस्से को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.