14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमके में हिंसा, सीबीआई जांच कराने की मांग की

चेन्नई : तमिलनाडु के मरक्कनम में पिछले सप्ताह हुई हिंसा के लिए पट्टाली मक्कल काच्ची (पीएमके) को राज्य सरकार की ओर से जिम्मेदार ठहराए जाने के एक दिन बाद आज पार्टी के संस्थापक एस रामदास ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. रामदास ने कहा कि मुख्यमंत्री जे जयललिता ने विधानसभा में […]

चेन्नई : तमिलनाडु के मरक्कनम में पिछले सप्ताह हुई हिंसा के लिए पट्टाली मक्कल काच्ची (पीएमके) को राज्य सरकार की ओर से जिम्मेदार ठहराए जाने के एक दिन बाद आज पार्टी के संस्थापक एस रामदास ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

रामदास ने कहा कि मुख्यमंत्री जे जयललिता ने विधानसभा में बयान देते समय पुलिस की रिपोर्ट पढी थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को निष्पक्ष पुलिस अधिकारियों की मदद से सच का पता लगाना चाहिए.

उन्होंने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि इस हिंसा के पीछे दलित समर्थक विदुथलाई चिरथइगल काच्ची (वीसीके) का हाथ था और उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले की जांच एक न्यायिक आयोग के जरिए कराने के अलावा सीबीआई से भी कराने की मांग की.

रामदास ने कहा कि उनकी पार्टी हिंसा के लिए जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दलित पुलिस अधिकारियों ने यह रिपोर्ट तैयार की है और उन्होंने वीसीके की गलतियां छुपाने की कोशिश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें