गाजियाबाद : आरषि.हेमराज हत्या मामले में बचाव पक्ष के तीसरे गवाह डा. उर्मिल शर्मा ने आज अपना बयान मामले की सुनवायी कर रही विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दर्ज कराया.
उर्मिल दंत चिकित्सक दम्पति राजेश और नूपुर तलवार की ओर से गवाह हैं. तलवार दम्पति के खिलाफ उनकी पुत्री आरषि और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या मामले में मुकदमा चल रहा है.
संभावना है कि एम्स में फोरेंसिक साइंस के विभागाध्यक्ष डा. आर के शर्मा अपना बयान कल दर्ज कराएंगे. एक वकील की मौत को लेकर अदालत में कार्य बाधित होने के चलते वह आज अपना बयान दर्ज नहीं करा सके.
संभावना है कि कल शर्मा गोल्फ स्टिक के संदिग्ध प्रयोग पर अपना विचार रखेंगे. सीबीआई का दावा है कि राजेश तलवार ने इस अपराध में गोल्फ स्टिक का इस्तेमाल किया था.
80 वर्षीय उर्मिल स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं तथा नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में सलाहकार हैं. उन्होंने अदालत में महिला के निजी अंगों के बारे में विभिन्न पहलुओं पर अपना विचार रखा.
गत 18 जून को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्याम लाल ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह शर्मा द्वारा बयान दर्ज कराये जाने के समय अदालत में गोल्फ स्टिक पेश करे.