नयी दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए जीपीएस प्रणाली और मोबाइल फोनों से लैस 370 नये पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन पुलिस बल को समर्पित किया. इन पीसीआर वैन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा.
शिंदे ने कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि इन नये वाहनों के आने से पहले का 8-10 मिनट का जवाबी समय घटेगा. लेकिन यह आपकी कार्यकुशलता पर निर्भर करेगा. मैं सोचता हूं कि अधिकारियों में इस बात की प्रतिस्पर्धा हो कि फोन मिलने पर अपराध स्थल पर पहले कौन पहुंचे.’’ दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि नये वाहन बालिका छात्रवास, महाविद्यालय सहित अन्य स्थानों के पास तैनात किए जाएंगे.