21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थलसेना के काफिले पर हमला,8 जवान शहीद

श्रीनगर : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जम्मू-कश्मीर दौरे की पूर्व संध्या पर किए गए एक दुस्साहसिक हमले में हिज्बुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादियों ने आज शहर के बाहरी इलाके में थलसेना के काफिले को निशाना बनाया जिसमें आठ जवान शहीद हो गए और 14 जख्मी हो गए. आतंकवादियों ने एयरपोर्ट-लाल चौक रोड पर हैदरपुरा बाईपास […]

श्रीनगर : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जम्मू-कश्मीर दौरे की पूर्व संध्या पर किए गए एक दुस्साहसिक हमले में हिज्बुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादियों ने आज शहर के बाहरी इलाके में थलसेना के काफिले को निशाना बनाया जिसमें आठ जवान शहीद हो गए और 14 जख्मी हो गए. आतंकवादियों ने एयरपोर्ट-लाल चौक रोड पर हैदरपुरा बाईपास पर एक निजी अस्पताल के बाहर थलसेना के काफिले पर गोलियां चलायीं. पिछले तीन दिनों में श्रीनगर में हुआ यह दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला है. थलसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि आठ जवान शहीद हो गए जबकि 14 अन्य जख्मी हुए हैं. शवों को बादामी बाग कैंटोनमेंट लाया गया है. इस हमले में 12 जख्मी हुए थे जबकि अन्य दो गोली लगने से घायल हो गए.

आतंकवादी मोटरसाइकिल से बरजुला चेक पोस्ट की तरफ भागे. उन्होंने पोस्ट पर तैनात सीआरपीएफ और पुलिस दल पर एक ग्रेनेड फेंका. गोलीबारी में सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर लाला राम गंभीर रुप से घायल हुए जबकि एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. सीआरपीएफ के आईजी वाई एस यादव ने कहा, ‘‘रामबाग कैंप के पास आतंकवादियों की ओर से की गयी गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान जख्मी हुआ है.’’

Undefined
थलसेना के काफिले पर हमला,8 जवान शहीद 2


पुलिस ने कहा कि माना जा रहा है कि आतंकवादियों की संख्या दो थी और वे काले रंग की एक सांत्रो कार में बैठकर भाग निकले. सांत्रो कार उनका इंतजार कर रही थी. हिज्बुल मुजाहिदीन ने थलसेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली है. बलिगुद्दीन नाम के एक शख्स ने एक स्थानीय समाचार एजेंसी को फोन कर खुद को हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रवक्ता बताया और दावा किया कि उसके संगठन ने कई दस्ते बनाए हैं और भविष्य में शहर में ऐसे हमले किए जाते रहेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने उत्तर से दक्षिण कश्मीर आ रहे थलसेना के काफिले पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरु कर दी. जब सेना ने जवाबी हमला किया तो वे मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ के साथ थलसेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरु कर दिया. बहरहाल, पहले हमले के आधे घंटे के बाद एयरपोर्ट-लाल चौक रोड पर हैदरपुरा से दो किलोमीटर दूर बरजुला इलाके से गोलियां चलने की खबर आयी. गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब दो दिन पहले ही हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के बीचोंबीच दो पुलिसकर्मियों को गोलियों से भून दिया था.

प्रधानमंत्री के कल से शुरु हो रहे दो दिवसीय दौरे के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद किए जाने के दावों के बीच घाटी में यह हमला हुआ है. दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सूत्रों ने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ प्रधानमंत्री कल जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं. अपने दौरे के दौरान वह सीमा से सटे राज्य के जिलों के लिए पैकेज का ऐलान करेंगे. सिंह और गांधी कश्मीर में काजीगुंड तथा जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच एक रेलखंड पर ट्रेन सेवा की भी शुरुआत करेंगे. इस ट्रेन सेवा से किसी भी मौसम में घाटी तक जाया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें