10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा पर पीएम राष्ट्र के नाम संबोधन दें:भाजपा

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज मांग की कि उत्तराखंड में बादल फटने से हुई इतनी बड़ी तबाही को देखते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम संबोधन दें, ‘सबक सीखो आयोग‘ बनाएं और पहाड़ी प्रदेश में हुई घटना को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित किया जाए. पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है […]

नयी दिल्ली : भाजपा ने आज मांग की कि उत्तराखंड में बादल फटने से हुई इतनी बड़ी तबाही को देखते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम संबोधन दें, ‘सबक सीखो आयोग‘ बनाएं और पहाड़ी प्रदेश में हुई घटना को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित किया जाए.

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के एक राज्य में इतनी बड़ी आपदा हुई और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उस बारे में राष्ट्र के नाम अभी तक संबोधन नहीं किया. प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह इस विषय पर तुरंत राष्ट्र के नाम संबोधन दें और लोगों से मदद की अपील करें. ऐसा करने से करोड़ों हाथ मदद के लिए आगे आएंगे.’’

उन्होंने अमेरिका आदि का उदाहरण देते हुए कहा कि हर देश में छोटी से छोटी आपदा होने पर वहां के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति अपने राष्ट्र को संबोधित करते हैं, लेकिन सिंह ने उत्तराखंड में आई आपदा के इतने दिन बाद भी ऐसा नहीं किया.

भाजपा ने साथ ही ‘‘लेसन लर्न कमीशन’’ यानी ‘सबक सीखो आयोग’ बनाने का सुझाव दिया. जावडेकर ने कहा कि इस आयोग को पिछली आपदाओं, उनके राहत और बचाव कार्यो की कमियों, मौसम में आ रहे बदलावों, तीर्थ नगरों में बुनियादी सुविधाओं और आपदा प्रबंधन की स्थिति आदि का सतत अध्ययन कर अपने सुझाव देते रहने चाहिए. उत्तराखंड में हुई तबाही को उन्होंने ‘‘राष्ट्रीय आपदा’’ घोषित करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें