7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत कार्यों में राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण : माकपा

नयी दिल्ली : माकपा ने इसे बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है कि उत्तराखंड में आयी विनाशकारी बाढ़ के प्रभावितों को राहत पहुंचाने के कार्यो को लेकर राजनीतिक दलों के नेता खुद के प्रचार में लगे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद […]

नयी दिल्ली : माकपा ने इसे बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है कि उत्तराखंड में आयी विनाशकारी बाढ़ के प्रभावितों को राहत पहुंचाने के कार्यो को लेकर राजनीतिक दलों के नेता खुद के प्रचार में लगे हैं.

पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. राहत कार्य ऐसी लोकप्रियता (राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा) पाने की चाहत से बाधित नहीं होने चाहिए. इसके बजाय सारा प्रयास यह होना चाहिए कि बचाव और राहत कार्यों को किस तरह और बढ़ाया जाये.

उनसे गुजरात सरकार द्वारा किये गये राहत कार्यों के बारे में वहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा राहत सामग्री ले जा रहे ट्रकों के काफिले को हरी झंडी दिखाने के संबंध में सवाल किये गये थे.

येचुरी ने कहा, हमारा मानना है कि प्रभावित क्षेत्रों में अति विशिष्ट व्यक्तियों की आवा-जाही नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित होता है. हम (माकपा नेता) इसीलिए जान-बूझ कर अभी तक प्रभावित इलाकों में नहीं गए हैं. उन्होंने कहा, माकपा हालांकि पहली पार्टी थी जिसने पूरे दल और उसकी इकाइयों को निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों की मदद के लिए धन और राहत सामग्री एकत्र करने की मुहिम शुरु की जाये.

उनके अनुसार यह मानव त्रासदी है और बचाव एवं राहत कार्यों को मजबूती प्रदान करने की दिशा में सारे प्रयास होने चाहिए न कि लोकप्रियता पाने के.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें