नयी दिल्ली: भाजपा ने उत्तराखंड आपदा पर राजनीतिक बयानबाजी करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि राज्य और केंद्र में सत्तारुढ़ पार्टी के नेताओं को अपना ध्यान राहत एवं बचाव अभियानों पर केंद्रित करना चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा नरेंद्र मोदी की आलोचना किये जाने पर कहा कि गुजरात ऐसी आपदाओं को लेकर संवेदनशील है क्योंकि उसने पूर्व में ऐसी आपदाएं ङोली हैं और उनका सामना किया है.
शर्मा ने कहा, ‘‘कांग्रेस नमोनिया से पीड़ित है और भाजपा नेताओं के खिलाफ बयान देने की बजाय उन्हें राहत कार्यों और आपदा प्रभावित राज्य में फंसे हजारों लोगों को बचाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उत्तराखंड में राहत एवं बचाव अभियान में गुजरात के 25 अधिकारी लगे हुए हैं. इसके साथ ही हरिद्वार और देहरादून में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने वहां फंसे कई लोगों को निकाला है.
शर्मा ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री को ट्रेनों और बोगियां बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है ताकि प्रभावित लोगों को निकालने की प्रक्रिया तेज हो सके.