7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना ने भाजपा से मेल मिलाप की संभावना से किया इनकार

मुंबई : शिवसेना और भाजपा के रिश्तों पर एक बार फिर तब चर्चा शुरू हो गयी, जब दोनों में दोस्ती कराने की कवायद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सक्रिय होने की खबरें आयी. शिवसेना खेमे से भी यह खबर आयी कि भाजपा ने उसे थोडा वक्त देने को कहा है. लेकिन शिवसेना ने आज इस […]

मुंबई : शिवसेना और भाजपा के रिश्तों पर एक बार फिर तब चर्चा शुरू हो गयी, जब दोनों में दोस्ती कराने की कवायद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सक्रिय होने की खबरें आयी. शिवसेना खेमे से भी यह खबर आयी कि भाजपा ने उसे थोडा वक्त देने को कहा है. लेकिन शिवसेना ने आज इस संभावना से इनकार कर दिया कि पूर्व गंठबंधन सहयोगी भाजपा से उसका कोई मेलमिलाप हो सकता है.
शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में आज लिखा गया है कि हमें इस बारे में बैठने और सोचने की आवश्यकता नहीं है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के साथ क्या गलत हुआ. लेकिन जिन्होंने भी महाराष्ट्र को एक ऐसे राज्य के रूप में ला खडा किया है, उसे हाल में बुरे कामों पर पछताना पडेगा.
सामना में लिखा गया है कि भविष्य में उम्मीद के साथ शिवसेना की ओर देखना चाहिए. शिवसेना ने कहा कि पिछले 15 साल तक शासन के दौरान कांग्रेस और राकांपा की हुई बदानामी से ज्यादा भाजपा की बदनामी हुई है. संपादकीय में कहा गया है कि राज्य में 15 साल के शासन के दौरान कांग्रेस और राकांप की जो आलोचन हुई उससे ज्यादा आलोचना विश्वास मत हासिल करने के लिए हुए नाटक की वजह से भाजपा की हुई है. राज्य के लोगों की उम्मीदें और सपने बिखर गए हैं. अब इसकी कीमत कौन चुकाएगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें