बीकानेरः बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर में राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सको ने एक प्रसूता के टांके के साथ कपडा भी सिल दिया. महिला के परिजनों ने इस आशय की शिकायत जिला कलेक्टर से की है. अस्पताल प्रबंधन इस मामले पर मौन है.
प्रसूता के परिजन ने अपनी शिकायत में कहा है कि चिकित्सक ने सिजेरियन प्रसव के बाद टांके लगाते समय कपडे का टुकडा भी सिल दिया जो आधा पेट के अन्दर रह गया और आधा शरीर के बाहर लटक रहा है. महिला को इसकी जानकारी ड्रेसिंग के दौरान लगी. इसके बावजूद चिकित्सकों ने कपडे को निकाला नहीं.
पीडिता के परिजनों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से इस बारे में चिकित्सकों की शिकायत की है. अस्पताल प्रबंधन इस मामले में मौन है.