मेरठः कभी नरेंद्र मोदी की तारीफ कर विवादों से घिरने वाले दारुल उलूम देवबंद के पूर्व मोहतमिम मौलाना गुलाम वस्तानवी का मानना है कि नरेंद्र मोदी को चुनाव समिति का प्रभारी बनाना भाजपा के लिए नुकसानदायक साबित होगा.
यहां संवाददाताओं से बातचीत में मौलाना गुलाम वस्तानवी ने कल कहा कि मोदी के आगे आने से मुस्लिम मतदाता भाजपा से दूर हो जाएंगे. नरेन्द्र मोदी को आगे करके भाजपा ने अपने लिए गड्ढा खोद लिया है.
उन्होंने गुजरात की तरक्की को अभूतपूर्व तो माना, लेकिन अन्य प्रदेशों में इसे रोल मॉडल मानने से इन्कार किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ विकास कार्यों की बदौलत वाहवाही नहीं लूटी जा सकती है.इससे पहले श्यामनगर स्थित मदरसा मारिफुल कुरान में जलसे को खिताब फरमाते हुए मौलाना गुलाम वस्तानवी ने तालीम में तकनीक की वकालत की.
उन्होंने कहा कि सरकार लाख कोशिश कर ले. मगर जब तक लोग खुद ही तालीम नही लेंगे. तब तक कौम तरक्की नहीं कर सकती. मौलाना गुलाम वस्तानवी ने अलीगढ़ मुस्लिम विवि का अल्पसंख्यक का दर्जा बहाल करने और इसकी देश के अन्य हिस्सों में शाखाएं खोले जाने की भी मांग की.
उन्होंने केदारनाथ यात्रा के दौरान काल के गाल में समाए लोगों के प्रति हमदर्दी जताई.