मुंबई : 3 जून को अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या के बाद गिरफ्तार आरोपी सूरज पंचोली की जमानत याचिका पर मुंबई की एक अदालत में आज सुनवाई होगी. इससे पहहले अदालत ने 14 जून को सूरज की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार तक टाल दी थी.
सूत्रों का कहना है कि जांच अधिकारियों ने अदालत को बताया था कि सूरज ने अपने मोबाइल फोन से एसएमएस मिटा दिए थे और मामले की जांच के लिए पुलिस को और समय की जरूरत है.
गौरतलब है कि सूरज को 10 जून को हिरासत में लिया गया था. पुलिस की छानबीन में आत्महत्या वाले दिन के कुछ दिनों बाद 6 पन्नों का सुसाइड नोट सामने आया था. इस सुसाइड नोट को जिया की मां रबिया खान ने ही खोजा था और पुलिस के हवाले कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने जिया के हाथों से ही लिए गए लवलेटर्स की जांच की जो उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए लिखे थे. ये लव लेटर्स सूरज के घर से बरामद हुए थे.
पुलिस ने बताया है कि जिया खान ने जो सुसाइड नोट लिखा है वो 6 पन्नों का है. सुसाइड नोट नोट पर अब कई सवाल खड़े हो गए है कि इससे पहले पुलिस जिया के घर की और आत्महत्या वाले कमरे की अच्छे से जांच कर चुकी थी. फिर पुलिस को ये नोट क्यों नहीं मिले और अचानक जिया की मां को ही कैसे मिले और जिया की मां ने उन्हें सार्वजनिक करने का भी फैसला कैसे कर लिया. इन बातों की जांच के लिए समय दिया गया था.